सितारों की चमक उनकी आँखों में थी
ये मोहब्बत थी या हकीकत कौन जाने
बहारो की महक उनके तन मन में थी
इन अदाओ की हकीकत कौन जाने
सदिओं का फासला सिमट गया जिनमे
झुकती पलकों की हकीकत कौन जाने
बेइम्तहा मोहब्बत आखिर करता किससे
ओ थे अनजाने और हम हम भी बेगाने
ये मोहब्बत थी या हकीकत कौन जाने
बहारो की महक उनके तन मन में थी
इन अदाओ की हकीकत कौन जाने
सदिओं का फासला सिमट गया जिनमे
झुकती पलकों की हकीकत कौन जाने
बेइम्तहा मोहब्बत आखिर करता किससे
ओ थे अनजाने और हम हम भी बेगाने
No comments:
Post a Comment